Knowledgebeemplus

संसाधन एवं विकास

संसाधन एवं विकास

 संसाधन एवं विकास

संसाधन एवं विकास

बहुविकल्पीय प्रश्न

1. भूमि एक ………………संसाधन है ।
( क ) प्राकृतिक ( ख )मानव
( ग ) सौर ऊर्जा से निर्मित ( घ ) इनमें से कोई नहीं

2 . निम्नलिखित में से एक मिट्टी का प्रकार नहीं है –
( क ) काली ( ख ) पीली
( ग ) लेटराइट ( घ ) सीमेन्ट

3. रियो – डी – जेनेरो में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष हुआ था ?
( क ) वर्ष 1972 ( ख )  वर्ष 1992
( ग ) वर्ष 1979 ( घ ) वर्ष 1998

4 . निम्न में से कौन अजैवीय संसाधन है ?
( क ) चट्टानें ( ख ) पशु
( ग ) पौधे ( घ ) मछलियाँ

5. निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मिट्टी पाई जाती है ?
( क ) झारखण्ड ( ख ) गुजरात
( ग ) राजस्थान ( घ ) बिहार

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

6. पर्वतों पर मृदा अपरदन का साधन है
( क ) पवन ( ख ) हिमनद
( ग ) जल ( घ ) पशुचारण

7 . लाल – पीली मिट्टी पाई जाती है
( क ) दक्कन के पठार में ( ख ) मालवा प्रदेश में
( ग ) ब्रह्मपुत्र घाटी में ( घ ) थार रेगिस्तान में

8 . पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है ?
( क ) गहन खेती ( ख ) वनोन्मूलन
( ग ) अधिक सिंचाई ( घ ) अति पशुचारण

9. निम्नलिखित में से कौन – सा नवीकरण योग्य संसाधन नहीं है।
( क ) पवन ऊर्जा ( ख ) जल
( ग ) जीवाश्म ईंधन ( घ ) वन

10. कपास की खेती के लिए कौन – सी मृदा उपयुक्त है ?
( क ) काली मृदा ( ख ) लाल मृदा
( ग ) जलोढ़ मृदा ( घ ) लेटराइट मृदा

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 . भारत में सबसे अधिक कौन – सी मिट्टी पाई जाती है , इसका निर्माण किस प्रकार हुआ है ?
उत्तर- भारत में सबसे अधिक जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है , इसका निर्माण नदियों द्वारा लाए गए अवसादों से हुआ है । यह बहुत अधिक उपजाऊ तथा गहन कृषि योग्य होती है ।

प्रश्न 2. दक्षिण भारत के पठारी भागों के दक्षिणी और पूर्वी भागों में आग्नेय चट्टानों पर कम वर्षा वाले भागों में कौन – सी मिट्टी पाई जाती है ? इस मिट्टी की दो विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- दक्षिण भारत के पठारी भागों के दक्षिणी और पूर्वी भागों में लाल एवं पीली मिट्टी पाई जाती है । इस मिट्टी में लोहा , ऐलुमिनियम और चूना पर्याप्त मात्रा में होता है । फॉस्फोरस और वनस्पति का अंश कम होता है ।

प्रश्न 3. किन आधारों पर भारत की मृदाओं को बाँटा जा सकता है ?
उत्तर- मृदा बनने की प्रक्रिया को निर्धारित वाले तत्त्वों ; उनके रंग , गहराई , गठन , आयु व रासायनिक और भौगोलिक गुणों के आधार पर भारती मृदाओं को अनेक प्रकारों में बाँटा जा सकता है ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

प्रश्न 4. भारत में कौन – कौन सी मृदाएँ पाई जाती हैं ?
उत्तर- भारत में जलोढ़ मृदा , काली मृदा , लाल व पीली मृदा , लेटराइट मृदा , मरुस्थली मृदा और वन मृदा पाई जाती हैं ।

प्रश्न 5 .चादर अपरदन किसे कहते हैं ?
उत्तर- कई बार जल विस्तृत क्षेत्र को ढके हुए ढाल के साथ नीचे की ओर बहता है , ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र की ऊपरी मृदा घुलकर जल के साथ बह जाती है । उसे चादर अपरदन कहा जाता है ।

प्रश्न 6 पवन अपरदन किसे कहते हैं ?
उत्तर- पवन द्वारा मैदान अथवा ढालू क्षेत्र से मृदा को उड़ा ले जाने की प्रक्रिया को पवन अपरदन कहा जाता है ।

प्रश्न 7 . वन मुदा की दो विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- वन मृदा की दो विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

( i ) नदी घाटियों में ये मदाएँ दोमट और सिल्टदार होती हैं परंतु ऊपरी ढालों पर इनका गठन मोटे कणों का होता है ।
( ii ) हिमालय के हिम क्षेत्रों में ये अधिसिलिक तथा हामस रहित होती हैं ।

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

प्रश्न 8 . मरुस्थलीय मृदा की विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- मरुस्थलीय मृदा की विशेषताएँ निम्नलिखित हैंं-
( i ) मरुस्थलीय मृदाओं का रंग लाल और भूरा होता है ।

( ii ) ये मृदाएँ आमतौर पर रेतीली और लवणीय होती हैं ।

( iii ) मृदाओं में ह्यूमस और नमी की मात्रा कम होती है।

प्रश्न 9. तीन राज्यों के नाम बताइए जहाँ काली मृदा पाई जाती है । इस पर मुख्य रूप से कौन – सी फसल उगाई जाती है ?
उत्तर- काली मृदा का रंग काला होता है । इसे रेगर मृदा भी कहते है । यह लावाजनक शैलों से बनती है । यह मृदा महाराष्ट्र सौराष्ट मालवा , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पठार में पाई जाती है । काली मृदा कपास की खेती के लिए उचित समझी जाती है । इसे काली कपास मृदा के नाम से भी जाना जाता है ।

प्रश्न 10. जैव और अजैव संसाधन क्या होते हैं ? कुछ उदाहरण दीजिए ।
उत्तर- जैव संसाधन – वे संसाधन जिनकी प्राप्ति जीवमंडल से होती है और जिनमें जीवन व्याप्त होता है ; जैव संसाधन कहलाते हैं ; जैसे — मनुष्य , वनस्पति जगत , प्राणी जगत् , पशुधन तथा मत्स्य जीवन आदि ।
अजैव संसाधन – वे सारे संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बने हैं ,
अजैव संसाधन कहलाते हैं ; जैसे- चट्टानें और धातुएँ ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *